Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी बस अड्डे पर दो बसों की चपेट में आया परिचालक

हल्द्वानी बस अड्डे पर दो बसों की चपेट में आया परिचालक

हल्द्वानी। बस अड्डे पर दो बसों की चपेट में आने से परिचालक घायल हो गया। उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हल्द्वानी डिपो की बस बुधवार सुबह दिल्ली से पहुंची। वह बस अड्डे की ओर मुड़ी, तभी उसके पीछे भी एक बस आ गई। दोनों बसों के बीच काठगोदाम डिपो का परिचालक बसंत लाल खड़े थे। अचानक आगे वाली बस के सामने ऑटो आ गया जिस पर ऑटो को जगह देने के लिए चालक ने बस को पीछे किया। तभी बीच में खड़े बसंत दोनों बसों के बीच फंस गए। यह देख वहां अफरातफरी मच गई। तुरंत दोनों बसों को रोक दिया गया और परिचालक को निकाला गया। तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की सूचना एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट को दी गई। उन्होंने तुरंत बसंत लाल को बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments