हल्द्वानी। गर्भवती, धात्री और छह महीने से छह वर्ष तक के बच्चों को अब अंडे-खजूर नहीं मिलेंगे। इसके बदले आंगनबाड़ी-मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों से गेहूं और फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। नैनीताल जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटने वाला गेहूं-चावल एफसीआई से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को जारी कर दिया है। पूर्ति विभाग ने इसे बांटना भी शुरू कर दिया है।
केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटने वाले पुष्टाहार को अब बदल दिया है। इसे गेहूं आधारित पोषाहार कार्यक्रम नाम दिया गया है। मार्च से ही इसे लागू कर दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि आंगनबाड़ी का राशन मिल गया है। इसे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिया जा रहा है। वहां से नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र गेहूं चावल उठाएंगे। मार्च में छह महीने से छह वर्ष के बच्चों को 1650 ग्राम गेहूं और 1650 ग्राम फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा। गर्भवती और धात्री महिलाओं को 2500 ग्राम गेहूं, 2500 ग्राम फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी : अंडे और खजूर की जगह मिलेगा गेहूं : चावल
RELATED ARTICLES