Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअच्छी खबर…2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा भानियावाला-जौलीग्रांट-ऋषिकेश फोर लेन

अच्छी खबर…2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा भानियावाला-जौलीग्रांट-ऋषिकेश फोर लेन

भानियावाला-जौलीग्रांट-ऋषिकेश फोर लेन दो साल में 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस परियोजना के लिए वित्तीय निविदा खुल गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परियोजना निर्माण के लिए 24 जनवरी 2023 को वित्तीय निविदा आमंत्रित की गई थी।
इसमें सात कंपनियों ने निविदाएं दी थीं। इनमें से केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे कम 785.31 करोड़ की निविदा दी। इसके अलावा राम कुमार कांट्रेक्टर प्राइवेट लि. ने 799.50 करोड़ की, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि. ने 814.97 करोड़ की, पीएनसी इंफ्राटेक लि. ने 814.97 करोड़ रुपये की, पीएनसी इनफ्रा टेक लि. ने 819 करोड़ रुपये की, गावर कंस्ट्रक्शन लि. ने 860 करोड़ की, ऑरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग प्रा. लि. 894.60 करोड़ रुपये की और एमडी कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. ने 912 करोड़ रुपये की निविदा भरी है। इस परियोजना को कार्यदायी एजेंसी दो साल में पूरा करेगी। यानी 2025 तक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments