गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री सम्मानों का एलान किया गया। इनमें से कुछ सम्मान उत्तराखंड की हस्तियों को मिलने पर राज्यवासी गदगद हैं। लोकसंगीत के क्षेत्र में योगदान देने वाली डॉ माधुरी बड्थ्वाल और समाजसेवी बसंती देवी ने पद्मश्री मिलने पर और अभिनेता विक्टर बनर्जी ने पद्मभूषण पाने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य की जनता को समर्पित किया। अमर उजाला से बातचीत ने दोनों हस्तियों ने सम्मान पाने के बाद अपनी खुशी और विचारों को साझा किया।
यह सम्मान मसूरी… मेरे गांव का है : विक्टर बनर्जी
अभिनेता विक्टर बनर्जी भारतीय अभिनेता हैं। विक्टर अंग्रेजी , हिंदी , बंगाली और असमिया भाषा की कई फिल्में कर चुके हैं। सत्यजीत रे क्लासिक ‘घरे बाइरे’ और डेविड लीन के महाकाव्य ‘ए पैसेज ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें खास तौर पर जाना जाता है। उन्होंने रोमन पोलांस्की , जेम्स आइवरी , सर डेविड लीन , जेरी लंदन , रोनाल्ड नेम , सत्यजीत रे , मृणाल सेन , श्याम बेनेगल , मोंटाजुर रहमान अकबर और राम गोपाल वर्मा जैसे निर्देशकों के लिए काम किया है। ‘घरे बैरे’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। कला के क्षेत्र में दिए गए अपने योगदान के लिए अब भारत सरकार उन्हें भारत के तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण दिया गया है। अमर उजाला से उन्होंने खास बातचीत की…
विक्टर बनर्जी और बसंती देवी को सम्मान मिलने की खुशी, उत्तराखंड के निवासियों को किया समर्पित
RELATED ARTICLES