रामनगर (नैनीताल)। बजरंग दल कार्यकर्ता अरविंद उर्फ पप्पी सागर की रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले जिप्सी सवार कुछ लोग उसे घर से बुला ले गए। घर से 250 मीटर की दूरी पर उस पर फायर झोंक दिया। परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए अस्पताल में हंगामा कर एसपी सिटी का घेराव किया। शिवलालपुर रियूनिया निवासी अरविंद उर्फ पप्पी सागर (24) पुत्र स्व. छत्रपाल सागर बजरंग दल कार्यकर्ता था। परिजनों ने बताया कि अरविंद को सुबह पांच बजे जिप्सी में सवार चार-पांच अज्ञात युवक घर से बुला ले गए। घर से निकलते समय चाचा और चाची रोका लेकिन वह नहीं माना। कुछ देर में गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आए तो घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर अरविंद लहुलुहान पड़ा था। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पप्पी सागर को तीन गालियां लगी थीं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में एसपी सिटी का घेराव कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद परिजन माने।
कोट
हत्या रंजिशन की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। – हरबंस सिंह, एसपी सिटी
दो महीने पहले घर पर हुआ था हमला, ढेला चौकी प्रभारी, महिला दरोगा लाइन हाजिर
रामनगर (नैनीताल)। बजरंग दल कार्यकर्ता अरविंद के घर फरवरी में हमला हुआ था। तब बजरंग दल कार्यकर्ता ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली में तैनात महिला दरोगा मनीषा सिंह और ढेला पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र राणा को लाइन हाजिर करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
पप्पी पर दर्ज थे 12 मुकदमे
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पप्पी सागर पर कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, मारपीट, आबकारी अधिनियम के मामले शामिल है। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी।
दोस्त बनकर घर से बाहर बुलाया, फिर कर दी हत्या
रामनगर (नैनीताल)। तीन दिन से पप्पी घर से बाहर नहीं निकला था। रविवार तड़के 4:53 बजे पप्पी के फोन पर हत्यारोपियों ने कॉल कर घर के बाहर बुलाया। तिरपाल लगी जिप्सी में हत्यारे दोस्त बनकर आए और साथ लेकर चले गए। हत्यारोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जीजा पिंकू ने बताया कि पप्पी सागर के माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। वह मंडी में पल्लेदारी करता था। उसके परिवार में बड़ी बहन सीमा पत्नी राहुल, छोटी बहन पिंकी पत्नी पिंकू, भाई चंदन सागर और योगेश हैं। पिंकू के अनुसार पप्पी तीन दिन से घर के बाहर नहीं निकला था। रविवार सुबह 4:53 बजे एक कॉल आई। पहले तो उसने फोन नहीं उठाया, लेकिन बाद में फिर से कॉल आई। इस बार फोन उठाया और वह फोन सुनकर घर से बाहर निकाला। तब तक एक आरोपी ने घर का गेट खटखटाया, युवक को देखकर वह तिरपाल लगी जिप्सी में सवार हो गया। 5:06 बजे पता चला कि उसे गोली मार दी गई है।
शाम को किया गया अंतिम संस्कार
पुलिस ने पोस्टमार्टम दोपहर में ही कर दिया था लेकिन परिजनों ने कोतवाली गेट पर शव रखकर हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। रामनगर श्मशान घाट पर शाम के समय परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है और परिजन सोमवार को तहरीर देंगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रामनगर। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस भी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि फरवरी में मृतक की बहन को पीटकर आरोपियों ने उसका हाथ तोड़ दिया था। पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की लापरवाही से ही यह घटना हुई है। उन्होंने इस मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल/विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सूरज चौधरी ने बताया कि अरविंद उर्फ पप्पी सागर बजरंग दल का कार्यकर्ता था। हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
कोतवाली गेट के बाहर हाईवे पर लगा लंबा जाम
कोतवाली के बाहर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। भीड़ के चलते मुख्य राजमार्ग पर कई किमी लंबा जाम लग गया और वाहन रेंगने लगे। इस कारण पुलिस को आनन-फानन वाहनों को अलग-अलग रूट से निकालना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ बीएस भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
रामनगर में बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
RELATED ARTICLES