Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधकार और बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार और बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात को हुई कार व बाइक चोरी के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को चोरी की कार व बाइक के साथ गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
बुधवार को हिमांशू नौटियाल पुत्र टीकाराम नौटियाल निवासी राजावाला थाना सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने ताऊ गीताराम नौटियाल की कार सोमवार को मांग कर लाया था। जिसे उसने राजावाला स्थित घर के बगीचे मे पार्क किया था। बताया कि चाबी घर के अंदर कमरे में रखी थी। बताया कि मंगलवार सुबह उठकर देखा कार गायब मिली। घर के अंदर रखी चाबी भी गायब थी। वहीं एक अन्य मामले में योगेश कुमार पुत्र बालेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम नूरपुर भरावड थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर यूपी ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात को राजावाला तेलपुर में अपने रिश्तेदारों के घर शादी में शामिल होने आये। बताया कि अपनी बाइक को रिश्तेदारों के घर के पोर्च में खड़ा किया था। मंगलवार सुबह को खड़ा उठा और उसके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो बाइक वहां से गायब मिली। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी। जिसमें पुलिस ने एक सौ बीस सीसीटीवी कैमरें खंगाले। भाऊवाला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की कार व संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार तडके आरोपी को धूलकोट तिराहे से चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सुमित पुत्र प्रीतमपाल निवासी निगम रोड सनसाईन स्कूल के पास हरिपुर सेलाकुई से पूछताछ में पता चला की बाइक भी उसी ने चोरी। जिसे आरोपी की निशानदेही पर पौडवाला के जंगल से बरामद किया। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई मुकेश नेगी, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल चंद्रपालसिंह, योगेश सैनी, दीपक चौहान, आरक्षी वृजपालसिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments