काशीपुर। एक निजी कंपनी में कार्यरत आर्किटैक्ट की बाइक बिजला पोल से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आर्किटैक्ट को एंबुलेंस 108 ने अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
जनपद पौड़ी ब्लॉक धूमाकोट के ग्राम पीपली निवासी राजे सिंह रावत (25) पुत्र सतेंद्र सिंह रावत का परिवार पीरुमदारा के मानसरोवर कॉलोनी में रहता है। राजे सिंह रामनगर की एमएस एसोसिएट्स में आर्किटैक्ट के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह अपने ताऊ के घर आया था। देर रात वह अपनी बाइक से लौट रहा था कि पीरुमदारा के पास घने कोहरे के चलते उसकी बाइक बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक अविवाहित था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन भी है।
नदी में गिरी बाइक, युवक घायल
दिनेशपुर। जाफरपुर की ओर से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर आनंदखेड़ा के पास स्थित कागरसेन नदी में गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से रुद्रपुर जिला अस्पताल में ले जाया गया है।
थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि बुधवार की दोपहर दो युवक बाइक से जाफरपुर से दिनेशपुर की तरफ आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आनंदखेड़ा के पास मार्ग पर स्थित कागरसेन पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर चालक सहित नीचे नदी में गिर गई, जबकि पीछे बैठा युवक कूद गया। आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला। बाइक चालक रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गांव संपतपुर निवासी विकास पासवान को अस्पताल में भर्ती कराया।
पोल से टकराकर निजी कंपनी के आर्किटैक्टकी मौत
RELATED ARTICLES