Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डगंगनहर में डूबे सहारनपुर के दो युवकों के शव मिले, सेल्‍फी लेने...

गंगनहर में डूबे सहारनपुर के दो युवकों के शव मिले, सेल्‍फी लेने के दौरान हुआ था हादसा

गंगनहर में डूबकर लापता हुए सहारनपुर निवासी दो युवकों के शव बुधवार को बरामद कर लिए है। एक शव आसफनगर झाल के पास मिला है, जबकि दूसरा लिब्बरहेड़ी गांव के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसा आठ फरवरी की अल सुबह को हुआ था। पुलिस के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के सहारनपुर के अम्बाला रोड स्थित सुभाष नगर निवासी दो भाई रोहित, मोहित आहूजा अपने दोस्त मोहित सचदेवा निवासी सुभाषनगर के साथ सात फरवरी को घर से घूमने के लिए निकले थे। तीनों आठ फरवरी की अलसुबह रुड़की में सोलानी पार्क के समीप गंगनहर पर घूम रहे थे। इसके बाद तीनों यहां पर सेल्फी लेने लगे, तभी उनमें से एक का पैर फिसल गया। बाकी दोनों युवक अपने साथी को बचाने के लिए नहर में कूद गए। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान रोहित को तो गंगनहर से निकाल लिया, जबकि दोनों युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम तभी से तलाश कर रही थी। स्वजन भी स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आसफनगर झाल एवं लिब्बरहेड़ी के समीप दो युवकों के शव अटके हुए है। इस पर मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को गंगनहर से निकाला गया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। दोनों युवकों के स्वजन भी सिविल अस्पताल में पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments