भीमताल। औरो मार्शल एकेडमी भीमताल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर नैनीताल की प्रो. नीता बोरा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा, कराटे आत्मारक्षा के लिए एक श्रेष्ठ कला में से एक है। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा की प्रस्तुति दी। कराटे खिलाड़ियों ने कराटे तकनीक व आत्मरक्षा कला का बेहतरीन नमूना पेश किया। एकेडमी निदेशक व उत्तराखंड शतोरिया कराटे फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सिहान हिमांशु कुलेठा ने बच्चों को पुरस्कार बांटे। यहां निशांत शहीद सैनिक नैनीताल की प्रधानाचार्य तारा बोरा, एकाडेमी कोच अनीता बोरा, विनीता बोरा समेत अभिभावक मौजूद रहे।
औरो मार्शल एकेडमी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
RELATED ARTICLES