Wednesday, December 31, 2025
HomeअपराधLucknow News: ई-रिक्शा में सफर के दौरान मोबाइल चोरी, यूपीआई से 92...

Lucknow News: ई-रिक्शा में सफर के दौरान मोबाइल चोरी, यूपीआई से 92 हजार रुपये खाते से उड़ा ले गया आरोपी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा से यात्रा कर रहे एक युवक के साथ मोबाइल चोरी और यूपीआई फ्रॉड का मामला सामने आया है। ई-रिक्शा में बगल में बैठे अज्ञात युवक ने मौका पाकर पीड़ित का मोबाइल फोन चुरा लिया और कुछ ही देर में यूपीआई के जरिए उसके बैंक खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज इलाके की बताई जा रही है। डालीगंज निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वह कपूरथला से आईटी चौराहे की ओर ई-रिक्शा से जा रहे थे। इसी दौरान उनके पास बैठे एक युवक ने चुपचाप उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया और उतरकर फरार हो गया।

कुछ समय बाद जब विवेक को मोबाइल चोरी होने का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपना सिम कार्ड ब्लॉक करा दिया। इसके बावजूद आरोपी ने उनके मोबाइल में मौजूद यूपीआई अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते हुए 13 बार में कुल 92,201 रुपये उनके खाते से निकाल लिए।

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो खाते से रकम निकलने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और महानगर थाने में भी केस दर्ज कराया।

इस संबंध में इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामले में चोरी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस ने आम लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments