देहरादून। सिम की डिटेल अपडेट करने का मैसेज भेजकर साइबर ठग ने 54 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर धोखाधड़ी को लेकर उपासना निवासी विवेक विहार, जीएमएस रोड ने तहरीर दी। कहा कि चार अप्रैल को उसके पिता के मोबाइल पर सिम अपडेट करने का मैसेज आया।
मैसेज में आए नंबर पर संपर्क किया। उसने खुद को फोन कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर ऑनलाइन सिम डिटेल अपडेट करने का झांसा दिया। इसके बाद दस रुपये का भुगतान करने का झांसा दिया। उसने पहले एटीएम कार्ड की जानकारी ली। इसे बाद एक कोड भेजकर वह मांगा। कोड देते ही पहले पीड़ित के खाते से दस रुपये, फिर 45 हजार और इसके बाद नौ हजार रुपये कट गए। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि साइबर सेल से मिली शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सिम अपडेट करने मैसेज भेजकर लगाया 54 हजार चूना लगाया
RELATED ARTICLES