Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डगुलाब घाटी में ट्रक हुआ खराब, लगा जाम

गुलाब घाटी में ट्रक हुआ खराब, लगा जाम

हल्द्वानी। रानीबाग के पास गुलाबघाटी में रविवार को एक ट्रक खराब हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे सैलानियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को क्रेन से हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस को जाम के कारण क्रेन को पहुंचाने में ही एक घंटा लग गया। भीमताल पुल के कारण भी यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। यहां वाहन रेंगते हुए नजर आए।
सुबह करीब 11 बजे गुलाबघाटी के पास एक ट्रक खराब हो गया। यहां पर रास्ता संकरा होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी जाम में फंस गए। सूचना पर पुलिस ने क्रेन मंगवाई। जाम के कारण हल्द्वानी से गुलाबघाटी पहुंचने में ही क्रेन को एक घंटा लग गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह ट्रक को हटाकर जाम खुलवाया। रास्ता खोलने में भी तीन घंटे लग गए।
उधर भीमताल पुल के कारण भी जाम लगता रहा। जाम के कारण भीमताल जाने वाले वाहनों को वाया एचएमटी भीमताल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कुमाऊं की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक इंसपेक्टर राकेश महरा ने बताया कि ट्रक खराब होने से जाम लगा। नैनीताल में वाहन रेंग-रेंगकर चले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments