Saturday, August 30, 2025
Homeउत्तराखण्डचौकी प्रभारी ने दरवाजा तोड़कर बचाई कर्मचारी की जान

चौकी प्रभारी ने दरवाजा तोड़कर बचाई कर्मचारी की जान

चौकी प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर चीला प्रोजेक्ट कालोनी में एक कर्मचारी की जान बचाई। आवास के अंदर आग लगी थी और अंदर एक कर्मचारी बेहोश पड़ा था। चौकी प्रभारी ने दरवाजा तोड़कर कर्मचारी को सकुशल बाहर निकाला।
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित चीला प्रोजेक्ट कालोनी के एक कर्मचारी आवास में बुधवार दोपहर को धुआं उठने लगा। धुएं को देखकर आसपास के कर्मचारी आवासों में रहने वाले परिवारों में हड़कंप मच गया। आवास के अंदर आग लगी थी। लोगों ने कमरे को खोलने का प्रयास किया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना चीला चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल टीम के साथ दोपहर करीब 2.45 बजे मौके पर पहुंचे। लोगों ने उनको बताया कि आवास में कर्मचारी अमित कुमार रहता है। वह घर के अंदर है। श्रद्धानंद सेमवाल ने बिना देर किए सबसे पहले कमरे के बाहर की जाली को काटा और फिर दरवाजा तोड़कर सीधा अंदर घुस गए। अंदर बेड और गद्दों में आग लगी थी। अमित कुमार एक कोने में बेहोश पड़ा था। आग से उसके पैर झुलस गए थे। चौकी प्रभारी ने पहले एंबुलेंस की सहायता से बेहोश कर्मचारी को एम्स अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद चौकी प्रभारी स्वयं कर्मचारियों के साथ बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए। करीब 25 मिनट बाद पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कर्मचारी नशे की हालत में था। एम्स में उपचार के बाद उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल नीरज कुमार और कांस्टेबल मेजर तोमर शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments