Tuesday, September 2, 2025
Homeउत्तराखण्डपौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पिथौरागढ़। जिले में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। नेड़ा में सामाजिक चिंतक तारा सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने पेड़ों पर राखी बांध उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने धमौड़ क्षेत्र में देवदार प्रजाति के पौधों का पौधरोपण किया। छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा और डीएफओ कोको रोसे ने सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। वहां मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल वर्मा, प्रकाश जोशी, ललित मोहन कापड़ी, एमएल जोशी आदि रहे। पिथौरागढ़ कैंपस में अभाविप के पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ. डीके उपाध्याय, सतीश जोशी, दीपक शर्मा, डॉ. सविता राठौर, गंगोत्री रायपा, मोनिका असवाल, योगेश भट्ट, डॉ. जितेंद्र कुमार आदि रहे। जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास केंद्र की निदेशक मीनाक्षी त्रिपाठी के नेतृत्व में मूनाकोट में पौधरोपण हुआ। जीजीआईसी में प्रधानाचार्य कमला आर्या के नेतृत्व में प्रवक्ता हंसा धामी, शहजादी गौसिया, पार्वती, गीता, रमा खर्कवाल ने पौधरोपण किया। एसएसबी 55वीं वाहिनी एंचोली ने कार्यवाहक कमांडेंट वागेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जवानों ने 150 फलदार पौध लगाए। खड़कोट वार्ड में जीआईसी पीपलकोट के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक के नेतृत्व में बच्चों ने पौधे लगाए। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकाली। बच्चों की प्रतियोगिता भी हुई। वहां डिप्टी सीएमओ डॉ. हेमंत मर्तोलिया, डॉ. मदन बोनाल, डॉ. पूजा शेरपा, प्रशासनिक अधिकारी सुंदर मर्तोलिया, मोहित पंत, पंकज पांडेय, नवल चौधरी, गोविंद बल्लभ पंत आदि रहे।
जिला जज ने किया पौधरोपण
पिथौरागढ़। जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. जीके शर्मा के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में 200 पौधरोपण किया गया। वहां सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, जिला अधिवक्ता संस्था अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट आदि रहे। आइडियल पब्लिक स्कूल जाजरदेवल, पीएनएफ धमौड़, एपीएस में विद्यालय के आईओसी कर्नल बीसी सती और प्रधानाचार्य विनोद भामा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर 130 इन्फेंट्री बटालियन ने 2.21 करोड़ पौधे रोपने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19642 एकड़ भूमि में पौधों का रोपण किया जाएगा।
प्लास्टिक पर्यावरण के हानिकारण
डीडीहाट/धारचूला/मुनस्यारी/नाचनी। एसएसबी 11वीं वाहिनी के कमांडेंट के नेतृत्व में एसएसबी परिसर, जीआईसी नारायणनगर, वाहिनी की सीमा चौकियों में पौधरोपण किया गया। कमांडेंट ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। इसके प्रयोग नहीं करना चाहिए। वहां उपकमांडेंट एसपी टुंडुप, सहायक कमांडेंट रंजीत कुमार सिंह, डॉ. नवनीत गिल आदि रहे। वृक्ष मित्र स्व. कुंवर दामोदर सिंह राठौर की पुत्री प्रियंका पुजारी (वन कन्या) ने जूनियर हाईस्कूल सानदेव में पौधरोपण किया। बताया कि आठ जून को उनके पिता की पुण्यतिथि पर पौधरोपण कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
धारचूला में भाजपा महिला मोर्चा ने नगर महामंत्री भगवती नबियाल के नेतृत्व में पशु अस्पताल में पौधरोपण किया। राधा बिष्ट, उर्मिला कुटियाल, सभासद राधा मर्तोलिया, नर्मदा रावल, हंसा कुटियाल, कुसुमा, रेख, तुलसी शामिल रहे। जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी ने ग्राम पंचायत हरकोट में पौधरोपण किया। सोसायटी हर साल गैलपातल नाम से पौधरोपण करती है। नाचनी में वन विभाग, शिक्षा विभाग और सामाजिक संगठनों ने पौधरोपण किया। वहां डीईओ (माध्यमिक) हवलदार प्रसाद, वनदरोगा रमेश लोधियाल, गोविंद राणा, राजीव पांडे, धरम राणा, डिगर राम, धर्मेंद्र राणा शामिल रहे।
हरीभरी धरती के लिए लिया संकल्प
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर/बनबसा। विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कलक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। वहां डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम अनिल चन्याल आदि थे। गोल्ज्यू मंदिर परिसर में मुकेश गिरि, सरिता गिरि, दीपक बोहरा, कमला गोस्वामी, विकास, आदित्य, मायरा ने 11 पौधे लगाए। हिमवत्स संस्था ने कुलेठी के स्कूल में जूनियर कक्षाओं की कला, भाषण, निबंध प्रतियोगिता करा इसके विजेताओं को पुरस्कृत किया। वहां नवीन रस्यारा, रजनी अधिकारी, सुमन बोहरा, मंजू टम्टा, त्रिभुवन, नरेश जोशी, डॉ. भुवन जोशी आदि रहे। एसडीओ हेम चंद्र गहतोड़ी, वन दरोगा चतुर सिंह, अक्षय वर्मा, घनश्याम फुलारा, राजेंद्र कुमार, दिनेश भट्ट आदि ने पेयजल स्रोतों को भी साफ किया।
एसएसबी की पंचम वाहिनी में कमांडेंट प्रमोद देवरानी ने पर्यावरण संरक्षण की जवानों को शपथ दिलाई। द्वितीय कमान अधिकारी हरीश जोशी, उपकमांडेंट डॉ. घनश्याम पटेल आदि जवानों ने पौधे रोपे। एसएसबी बनबसा समेत मंच और मुड़ियानी में भी पौधे रोपे गए। टनकपुर में चेयरमैन विपिन कुमार, सभासद हसीब अहमद, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट विशेष सफाई अभियान चलाने के बाद पालिका परिसर में पौधे लगाए। डीएम ने शनिवार को बनबसा एनएचपीसी परिसर में पौधरोपण किया। वहां पावर स्टेशन प्रमुख राजीव सचदेवा, जीएम मदन लाल, गोपाल सिंह बिष्ट आदि थे।
20 युवाओं ने नशा न करने का संकल्प लिया
चंपावत। नशा हटाओ जीवन बचाओ और विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दूधपोखरा में नशे से बच कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। संयोजक सामश्रवा आर्य और पीएलवी ईश्वरी दत्त जोशी ने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान बताए। वहां 20 युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प पत्र भरा। वहां मंजू देवी, दीया, रमेश भट्ट, आयुष, संदीप भट्ट, नारायण राम, कमलेश, अजय, कमल, किशोर, राहुल, विजय कुमार, हिमांशु जगन्नाथ आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments