गरुड़ (बागेश्वर)। खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ के पांच होनहार मेरिट में आने पर स्कूल परिवार और अभिभावक खुशी में झूमे। अभिभावकों ने बच्चों, शिक्षकों और प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चे हर साल मेरिट सूची में आते है। उन्होंने स्कूल के छात्र आदित्य बड़सीला को स्कूल बुलाकर मिठाई खिलाई। शिक्षक चंद्रशेखर बड़सीला ने बताया बताया कि स्कूल का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। हरी दत्त जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, विपिन तिवारी, घनश्याम जोशी, मंगल राणा, जीत सिंह नेगी, हरीश रावत आदि ने खुशी जाहिर की है।
खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज के पांच बच्चें मेरिट में आने पर अभिभावक और स्कूल परिवार खुशी में झूमा
RELATED ARTICLES