अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट न्यायिक कार्य के चलते बाहर गए हैं तो दूसरे अवकाश पर हैं। ऐसे में अल्ट्रासाउंड को अस्पताल पहुंचे मरीज बेहाल रहे। घंटों इंतजार के बाद भी राहत नहीं मिली तो उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इनमें से कई मरीजों को निजी क्लीनिकों की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ा।
शनिवार को जिला अस्पताल में बढ़ी संख्या में दूरदराज से लोग दर्द से कराहते हुए अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे। यहां तैनात दोनों रेडियोलॉजिस्ट न मिलने से उन्हें मायूसी हाथ लगी। अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट न्यायिक कार्यों के चलते जनपद से बाहर चले गए तो दूसरे रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर हैं। अस्पताल में एक साथ दोनों रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड ठप रहा और कक्ष में ताले लटके रहे। ऐसे में कई मरीजों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा तो कई मरीज निजी क्लिनिकों में ऊंचे दामों पर अल्ट्रासाउंड कराने को मजबूर हुए। टाकुला से पहुंचे देवेंद्र सिंह, लोधिया से आए चंचल सिंह, हवालबाग से आए दिनेश राम ने कहा अल्ट्रासाउंड कराने को वे सुबह ही अस्पताल पहुंच गए। घंटों इंतजार के बाद उन्हें दोनों रेडियोलॉजिस्ट के न होने की जानकारी मिली। ऐसे में उन्हें निजी क्लीनिक की दौड़ लगानी पड़ी है। कहा अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड न होना स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावों को फेल साबित करता है। कहा अस्पताल प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।
रोजाना अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचते हैं 50 से अधिक मरीज
अल्मोड़ा। जिले में अधिकतर अस्पतालों में सुविधा न होने से अल्ट्रासाउंड के लिए विभिन्न हिस्सों से हर रोज 50 से अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं। उन्हें राहत देने के लिए यहां दो रेडियोलॉजिस्टों की तैनाती की गई है लेकिन शनिवार को मरीज अस्पताल तो पहुंचे लेकिन उन्हें दोनों में से एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिला, जिससे उन्हें मायूसी हाथ लगी।
कोट– एक रेडियोलॉजिस्ट को न्यायालय में गवाही के लिए जाना पड़ा। दूसरी रेडियोलॉजिस्ट अवकाश में हैं, जिस कारण अल्ट्रासाउंड बंद करने पड़े। रेडियोलॉजिस्ट के अस्पताल पहुंचते ही लोगों को सुविधा मिलने लगेगी। – डॉ. अरविंद पांगती, प्रभारी पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।
एक रेडियोलॉजिस्ट न्यायालय तो दूसरे गए अवकाश पर, जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप
RELATED ARTICLES