Thursday, April 10, 2025
Homeउत्तराखण्डनवनियुक्त तीनों जजों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, न्यायाधीशों की...

नवनियुक्त तीनों जजों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ, न्यायाधीशों की संख्या हुई आठ

नैनीताल हाईकोर्ट के तीन नवनियुक्त न्यायाधीशों जस्टिस राकेश थपलियाल, जस्टिस पंकज पुरोहित व जस्टिस विवेक भारती शर्मा को चीफ जस्टिस कोर्ट में शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या आठ हो जाएगी, जबकि मुख्य न्यायाधीश सहित पदों की संख्या 11 है। इससे पहले रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल की ओर से राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन, राज्यपाल गुरमीत सिंह की ओर से मुख्य न्यायाधीश को शपथ के लिए अधिकृत करने से संबंधित पत्र का वाचन किया।
अधिवक्ताओं व रजिस्ट्रार जनरल को सितंबर 2020 में जज बनाए जाने की संस्तुति उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने की थी। संस्तुति संबंधित फाइल अप्रैल 2023 को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में इस पर अपनी मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार को भेज दी थी। हाईकोर्ट में लंबे समय से जजों के पद रिक्त थे जिन्हें भरे जाने की मांग हाईकोर्ट के अधिवक्ता कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा सहित महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, वीबीएस नेगी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, प्रमुख सचिव न्याय नरेंद्र दत्त, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट सहित पदमश्री अनिल जोशी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments