Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तराखण्डबागेश्वर और टिहरी ने जीते मैच

बागेश्वर और टिहरी ने जीते मैच

काशीपुर। जिले में चल रही अंतर जनपदीय सीनियर वर्ग-11 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बागेश्वर व टिहरी ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन काशीपुर के हाइलैंडर क्रिकेट मैदान पर टिहरी और अल्मोड़ा के मध्य मैच खेला गया। अल्मोड़ा की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और टिहरी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टिहरी की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 331 रन बनाएं। इसमें विक्की गरौला ने शानदार 135 रन, शुभम चौहान ने 55 अनुभव ने 46 और अभिषेक ने 47 रनों का योगदान दिया। अल्मोड़ा की ओर से जनमय ने दो और विजय ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा की टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें शुभम बिष्ट ने 58 रन बनाए। टिहरी की ओर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने 6 और अखिलेश ने दो विकेट लिए। टिहरी ने यह मैच 142 रनों से जीत कर 4 अंक प्राप्त कर लिए हैं। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिनव भट्ट रहे। मैच के अंपायर गणेश और दीपक रहे जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग अमरजीत ने की। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के ऑपरेशन ऑफिशियल सुनील चौहान, अतुल गैरोला, पारुल शर्मा, आशीष नेगी मौजूद रहे।
उधर काशीपुर जोन के दूसरे ग्राउंड में किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी प्रतापपुर में बागेश्वर और चमोली के मध्य मैच खेला गया। बागेश्वर ने पहले खेलते हुए 44 ओवरों में सभी विकेट खोकर 202 रन बनाएं। इसमें बागेश्वर की ओर से हैरी कन्याल ने 45, शंकर ने 43, नीरज सिंह ने 42 रनों का योगदान दिया। चमोली की ओर से अभिलाष सेमवाल ने चार, विपिन तोमर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमोली की पूरी टीम 67 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें जयप्रकाश ने 21 रन बनाए। वहीं बागेश्वर की ओर से देवेंद्र, मिथिलेश रावत और प्रदीप ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मिथिलेश रावत चुने गए।
इस मैच के अंपायर अमित कुमार और मोहम्मद इकरार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग वैभव रहे। इस अवसर मैच के ऑफिशियल हिमांशु चौहान, नमन गैरवाल ,कादिर खान, शशिकांत मौजूद रहे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के सचिव नूर आलम ने बताया बुधवार को काशीपुर के हाइलैंडर क्रिकेट एकेडमी में अल्मोड़ा और बागेश्वर के मध्य तथा किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी प्रतापपुर में चमोली और टिहरी के मध्य सुबह 7 बजे से मैच खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments