हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होगी। हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में जनपद के 41830 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल के 22849 और इंटरमीडिएट के 18988 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में 22114 छात्र-छात्राएं (संस्थागत), जबकि 735 छात्र-छात्राएं (व्यक्तिगत) बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 17958 छात्र (संस्थागत), वहीं 1023 छात्र-छात्राएं (व्यक्तिगत) शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगा। बोर्ड परीक्षाएं दो पाली में संपन्न कराई जाएगी। प्रथम पाली की बोर्ड परीक्षाएं आठ बजे से लेकर 11 बजे तक और द्वितीय पाली की बोर्ड परीक्षाएं दोपहर दो बजे से लेकर पांच बजे तक आयोजित कराई जाएगी। जनपद स्तर पर होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि हरिद्वार जनपद से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में 22849 और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 18988 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे जनपद के 41830 छात्र-छात्राएं
RELATED ARTICLES