प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से भेंटकर कथित आर्मी सेंटर में भाजपा और निर्दलीय के पक्ष में मतदान के वायरल वीडियो की क्लीपिंग सौंपी। उन्होंने कहा कि यह डाक मतपत्रों के दुरुपयोग का मामला है। निर्वाचन आयोग को इसकी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच करानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा। गोदियाल ने कहा कि डाक मतपत्र संबंधित मतदाता तक पहुंचा या नहीं, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सेवारत मतदाताओं के मतपत्रों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। दूरदराज में ड्यूटी पर तैनात सर्विस मतदाताओं के मत के दुरुपयोग के अंदेशे को रोका जाना आवश्यक है। डाक मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सेवारत कार्मिकों, दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया में सुधार किया जाए। कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को डाक मतपत्रों के बारे में ब्योरा नहीं दिया गया है। आयोग को इसका संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री रघुवीर बिष्ट, दिवाकर चमोली, राजेंद्र सिंह दानू शामिल थे।
गणेश गोदियाल सीईओ से मिले, उठाया डाक मतों के दुरुपयोग का मामला
RELATED ARTICLES