Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डकांग्रेसियों ने पीएम, सीएम को भेजे पोस्टकार्ड

कांग्रेसियों ने पीएम, सीएम को भेजे पोस्टकार्ड

बागेश्वर। कांग्रेसियों ने नौ अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाए जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाजपा नेताओं के सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयानों के विरोध में पोस्टकार्ड भेजे गए। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में अभियान की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने बताया कि नौ अप्रैल से 30 अप्रैल तक हर दिन आज की चिट्ठी कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक संदेश पोस्टकार्ड के माध्यम से भेजा गया। कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्ष का दमन करने के लिए कर रही है। अनर्गल बयानबाजी कर विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि कांग्रेस बढ़ती आर्थिक विषमताओं के खिलाफ कल्याणकारी राज्य के लिए सत्याग्रह चला रही है। यह जारी रहेगा। वार्ता में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, रंजीत दास मौजूद थे।
कांग्रेस ने पीएम को चिट्ठी लिख संविधान और लोकतंत्र बचाने की मांग
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जय भारत सत्याग्रह अभियान का समापन हो गया है। कांग्रेस के राानीखेत जिलाध्यक्ष नारायण रावत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने अभियान के दौरान आज की चिट्ठी कार्यक्रम चलाया। जिसके तहत 36 पत्र लिखे गए और इनमें से 25 पत्र प्रधानमंत्री को भेजे गए। यह पत्र राष्ट्रीय स्तर के तथा जन मुद्दों से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के समापन पर राज्य आंदोलनकारियों के प्रति का सम्मान, मां गंगा के प्रति आस्था, भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को फिर पत्र भेजे गए हैं। बाद में तमाम मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष नारायण रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्रों में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तत्पर रहने, सेना और अर्धसैनिक बलों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, अडानी समूह का चांग लुगं की कंपनी पीएमसी से संबंध स्पष्ट करने समेत तमाम मांगों पर पत्र भेजा गया। कार्यक्रम में अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूर्व प्रमुख राजेंद्र किरौला, ब्लाक अध्यक्ष दिगंबर बिष्ट, कमल साह, हेम मठपाल,जगत सिंह, दीपक बिष्ट, प्रकाश सिंह अधिकारी, नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, पंकज सिंह बजेठा आदि शामिल थे।
कांग्रेस ने कहा कब देंगे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री चिट्ठी का जवाब
अल्मोड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी का जवाब न मिलने पर भाजपा सरकार को घेरा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनहित से जुड़े 36 मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इनका जवाब मांगा था। लेकिन अब तक जवाब उन्हें नहीं मिला है। ऐसे में साफ है कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनविरोधी है। रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि बीते आठ अप्रैल को चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पहली चिट्ठी प्रधानमंत्री मोदी को तो दूसरी मुख्यमंत्री को भेजी गई थी। जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश महत्व के सवाल शामिल थे। प्रधानमंत्री से सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के रिक्त पदों को भरने, अडानी समूह का चीन की कंपनी से संबंध स्पष्ट करने, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सहित अन्य मामले उठाए गए। मुख्यमंत्री से प्रदेश के तीन हजार स्कूलों को बंद करने, जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की नीति के विषय में जानकारी मांगी गई थी। लेकिन अब तक दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के जवाब का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन उन्हें पता है कि दोनों के पास इसका जवाब नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments