सितारगंज। सिडकुल क्षेत्र में पहाड़ी उकरौली में बंद कमरे में संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ है। घर से दुर्गंध आने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। मौके पर पहुंचे ओमप्रकाश निवासी नव्वा नगला नौगावां, पीलीभीत ने मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र राममूर्ति (30) के रूप में की।
एसएसआई योगेश कुमार ने बताया कि राममूर्ति पहाड़ी उकरौली में किराए के मकान में रहता था। ओम प्रकाश ने बताया कि उनका बेटा राममूर्ति सितारगंज के सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था। पुलिस के अनुसार शव करीब चार दिन पुराना लग रहा है। एसएसआई योगेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण आत्महत्या लग रहा है। राममूर्ति कमरा बंद कर फंदे से लटक गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ होगा।
सिडकुल कर्मी का शव मिला
RELATED ARTICLES