रुद्रपुर। लोहड़ी मेले में उल्लास के बीच सांस्कृतिक रंग बिखरा तो लोग थिरकने को मजबूर हो गए। मेले मेें लोक कला, नृत्य, गीत व संगीत की थाप के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सोमवार की देर शाम सिटी क्लब में लोहड़ी मेले का आयोजन किया गया। किचन क्वीन प्रतियोगिता में महिलाओं ने कई प्रकार के व्यंजन बनाए। इसमें प्रशाली ने कोन चाट, प्रियंका मुंजाल ने पाइन एपल केक, मीनू नारंग ने खजूर ड्राई फ्रूट लड्डू, अंजलि हसीजा ने तिल खोया लड्डू, तन्नू मदान ने दही भल्ला, रीमा ठुकराल ने चॉको बार, सोनिया ने पापड़ी चाट बना कर परोसा। इससे पहले चेयर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह रहे। मुख्य मंच पर पंजाबी कुड़ी प्रतियोगिता में लड़कियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान पंजाबी गीत व नृत्य की प्रस्तुति पर सभी ने वाहवाही दी। इस दौरान लजीज व्यंजन, कपड़े व अन्य घरेलू सामग्री की दुकानें भी लगाई गईं। बच्चों के लिए मिकी माउस, रेल गाड़ी आदि की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान पंजाबी महासभा की अध्यक्ष रेनू अरोरा, महामंत्री उर्वशी गावा, कोषाध्यक्ष स्वाती कक्कड़, सोनिया अरोरा, निम्मी फुटेला, काजल अरोरा, साक्षी छाबड़ा, पूजा सिक्का, रेनू जुनेजा, राधिका कक्कड़ आदि मौजूद रहीं।
लोहड़ी मेले में उल्लास के बीच बिखरा सांस्कृतिक रंग
RELATED ARTICLES