रुद्रपुर। काशीपुर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए रुद्रपुर आ रहे सिडकुल कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक का पता नहीं चल सका है। काशीपुर निवासी फुरकान (38) पुत्र मो. इरफान सिडकुल स्थित इंट्रार्क कंपनी में फिटर के पद पर तैनात था। मंगलवार सुबह वह से ड्यूटी के लिए रुद्रपुर के लिए निकले थे। जाफरपुर के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घायल को सड़क पर तड़पता देख इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस के माध्यम से फुरकान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कंपनी के श्रमिक और अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए जहां श्रमिकों ने कंपनी से श्रमिक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। फुरकान अपने पीछे पत्नी शहनाज, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। वह चार भाइयों में सबसे बड़े थे।
घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं कंपनी की एचआर हेड बीबी श्रीधर ने फुरकान के निधन पर दुख जताया। कहा कि कंपनी की तरफ से कर्मचारी के आश्रितों को सभी आवश्यक सहायता दी जाएगी।
ड्यूटी जा रहे सिडकुल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत
RELATED ARTICLES