Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखण्डहत्यारोपियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला पकड़ा, बेटे की करतूत देख पिता...

हत्यारोपियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला पकड़ा, बेटे की करतूत देख पिता ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारोपियों के फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी राहुल सरकार शक्तिफार्म नगर के वार्ड एक का निवासी है। उसका परिवार गरीब और मजदूर तबके का है। उसके पिता कई वर्षों तक दिल्ली में रहे हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने इससे पहले देहरादून में दबिश दी थी। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया था। शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। युवक हत्यारों का मददगार बताया गया। वहीं अब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उत्तराखंड से एक और तार जुड़ गया है। दो भाइयों में बड़ा राहुल सरकार (28) बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ दिल्ली चला गया था। उसके पिता कृष्णा सरकार दिल्ली में मजदूरी करते थे और दस साल पहले वह घर लौट आए। कृष्णा अब यहां खेतीबाड़ी का काम देख रहे हैं। छोटा बेटा भी दिल्ली में रहता है और पेंटर है। राहुल की चार साल पहले रुद्रपुर की एक लड़की से शादी हुई थी। राहुल अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता है। बेटे के इस कृत्य से पिता काफी आहत हैं। अब से लगभग छह दिन पहले पिता को जब बेटे की करतूत का पता चला तो वह दिल्ली उससे मिलने भी नहीं गए। पिता के इस फैसले के बाद मां परिवार को संभालने के लिए दिल्ली चलीं गईं। राहुल के फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में पकड़े जाने की घटना से क्षेत्र के लोग काफी आश्चर्यचकित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments