हल्द्वानी। पहाड़पानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यस्थाओं से ग्रामीणों में रोष है। उनका आरोप है कि मामले में शिकायतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। पूर्व सरपंच हेम चन्द्र मेलकानी ने स्वास्थ्य विभाग को दी शिकायत में बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र से किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। हालत यह है कि स्वास्थ्य केन्द्र को खोलने व बंद करने का काम दुकानदार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले में जल्द ही एक्शन नहीं लिया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। उधर मामले में सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कि पहाड़पानी स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर शिकायत मिली है। मामले में जांच की जा रही है। जो भी जरूर कार्रवाई होगी वह की जाएगी। शिकायत दर्ज कराने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण चन्द्र, खजान चन्द्र, हरीश चन्द्र, ग्राम प्रधान देवेन्द्र चन्द्र, महेश चन्द्र, रघुवीर सिंह आदि शामिल हैं।
स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्था से ग्रामीणों में रोष
RELATED ARTICLES