चमोली जिले के गौचर में आयोजित कृषि मेले के दौरान मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, गौचर में आयोजित इस कृषि मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होने पहुंचे थे। वीवीआईपी आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, जंगली जानवरों से आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया।
पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।
प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और वीवीआईपी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है।