अग्निशमन विभाग के आईजी समेत कई अफसरों ने बुधवार को फायर स्टेशन गांधी रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान चारधाम यात्रा, फायर सीजन और आपदा को देखते हुए वाहन, मशीनों, उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने का निर्देश दिया।
आईजी अजय रौतेला, डीआईजी नीरू गर्ग, उप निदेशक संदीप राणा ने बुधवार को फायर स्टेशन में अग्निशमन विभाग की तैयारियां परखीं। उन्होंने अस्पतालों, स्कूलों, शॉपिंग मॉल समेत औद्योगिक संस्थानों में फायर रिस्क का निरीक्षण का निर्देश दिया। ऐसे स्थानों का शेफ्टी ऑडिट भी करने को कहा गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग को उपकरण उपलब्ध कराने वाली विभिन्न कंपनियों ने बुधवार को अपने उत्पादों का डेमो दिया। इस दौरान प्राक्सीमीटी सूट, वाटर मिस्ट फायर अग्निशामक, फोर्सेबल एन्ट्री टूल किट, लोहा कटर, लड़की कटर, टावर लाइट, रिसेस्ड बैक फायर मैन सीट आदि उपकरणों का डेमो दिया गया।
भीड़भाड़ वाले स्थानों का फायर सुरक्षा ऑडिट का निर्देश
RELATED ARTICLES