Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तराखण्डभीड़भाड़ वाले स्थानों का फायर सुरक्षा ऑडिट का निर्देश

भीड़भाड़ वाले स्थानों का फायर सुरक्षा ऑडिट का निर्देश

अग्निशमन विभाग के आईजी समेत कई अफसरों ने बुधवार को फायर स्टेशन गांधी रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान चारधाम यात्रा, फायर सीजन और आपदा को देखते हुए वाहन, मशीनों, उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने का निर्देश दिया।
आईजी अजय रौतेला, डीआईजी नीरू गर्ग, उप निदेशक संदीप राणा ने बुधवार को फायर स्टेशन में अग्निशमन विभाग की तैयारियां परखीं। उन्होंने अस्पतालों, स्कूलों, शॉपिंग मॉल समेत औद्योगिक संस्थानों में फायर रिस्क का निरीक्षण का निर्देश दिया। ऐसे स्थानों का शेफ्टी ऑडिट भी करने को कहा गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग को उपकरण उपलब्ध कराने वाली विभिन्न कंपनियों ने बुधवार को अपने उत्पादों का डेमो दिया। इस दौरान प्राक्सीमीटी सूट, वाटर मिस्ट फायर अग्निशामक, फोर्सेबल एन्ट्री टूल किट, लोहा कटर, लड़की कटर, टावर लाइट, रिसेस्ड बैक फायर मैन सीट आदि उपकरणों का डेमो दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments