Saturday, January 31, 2026
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ धाम में सख्ती की तैयारी: मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूर्ण...

केदारनाथ धाम में सख्ती की तैयारी: मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूर्ण रोक का प्रस्ताव, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल Kedarnath Dham में आगामी यात्रा सीजन को लेकर प्रशासन नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है। प्रस्तावित नई गाइडलाइन के तहत मंदिर परिसर में मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं पर भारी जुर्माना लगाने की भी योजना बनाई जा रही है।

प्रशासनिक स्तर पर इस संबंध में मंथन तेज हो गया है। जिला प्रशासन बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ लगातार समन्वय में है, ताकि यात्रा के दौरान दर्शन व्यवस्था को अधिक अनुशासित और व्यवस्थित बनाया जा सके। अधिकारियों का मानना है कि मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से दर्शन की पवित्रता और व्यवस्था दोनों प्रभावित होती हैं।

नई व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले मोबाइल फोन जमा कराने की प्रणाली भी लागू की जा सकती है। इसके लिए अधिकृत जमा काउंटर बनाने का प्रस्ताव है, जिसकी जिम्मेदारी मंदिर समिति को सौंपी जा सकती है। साथ ही मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाने और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की भी तैयारी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज ने आपत्ति जताई है। पूर्व यात्रा सीजन में भी मोबाइल प्रतिबंध का मुद्दा उठा था। ऋषिकेश में हुई चारधाम यात्रा संबंधी बैठकों में भी इस विषय पर गंभीर चर्चा हो चुकी है।

जिला प्रशासन का कहना है कि मोबाइल प्रतिबंध, जुर्माना व्यवस्था और मोबाइल जमा काउंटर जैसे सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। अंतिम निर्णय यात्रा शुरू होने से पहले जारी गाइडलाइन में स्पष्ट कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments