देहरादून। परिवहन मंत्री चंदन राम दास को दून अस्पताल से मैच अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती कर उनकी प्राथमिक जांच कराई गई थी ईसीजी में डॉक्टरों को कई चेंजेज दिखाई दिए। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अमर उपाध्याय के चार धाम यात्रा ड्यूटी में होने की वजह से उन्हें रेफर किया गया है। टीबी चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केसी पंत, डॉ. अंकुर पांडे और एनेस्थीसिया की डॉ. शोभा ने उनका चेकअप किया। चिकित्सकों की टीम की राय के बाद प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना ने शासन और मैक्स अस्पताल में कोऑर्डिनेटर किया। जिसके बाद उन्हें वहां कार्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में भर्ती कर दिया गया है एमएस डॉक्टर केसी पंत ने बताया कि पूर्व में भी उनकी तबीयत खराब रही है हिमोग्लोबिन कई बार कम रहता है। इसीजी मे चेंज दिखाई देने की वजह से उनको रेफर किया गया है क्योंकि उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में उपचार की जरूरत है।
परिवहन मंत्री चंदन रामदास दून अस्पताल से मैक्स रेफर
RELATED ARTICLES