Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तराखण्डघनेली में नहीं पहुंचे घरों तक नल, एक किमी दूर प्राकृतिक स्रोतों...

घनेली में नहीं पहुंचे घरों तक नल, एक किमी दूर प्राकृतिक स्रोतों की दौड़ लगाकर मिल रहा है जल

अल्मोड़ा। जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल, हर नल जल’ का नारा जिला मुख्यालय से महज आठ किमी घनेली गांव तक नहीं पहुंच सका है। यहां अब तक पानी की कोई योजना ही नहीं बन सकी। यहां की एक हजार से अधिक की आबादी एक किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
जिला मुख्यालय से आठ किमी घनेली गांव में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कोई योजना नहीं बन सकी है। देश व जिले में चल रही जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल पहुंचाने के दावे तो हो रहे हैं। लेकिन घनेली गांव में लोगों के घरों में नल ही नहीं पहुंच सके हैं। ऐसे में यहां के ग्रामीण एक किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों, नहरों से अपनी जरूरत पूरी करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से पेयजल योजना के निर्माण की मांग की गई। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना के हमारे लिए कोई मायने नहीं है।
गर्मियों में नौले-धारों में घंटों इंतजार
अल्मोड़ा। घनेली के ग्रामीणों की दिक्कत गर्मियों में और बढ़ जाती है, जब प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी घट जाता है। ऐसे में ग्रामीण घंटों इंतजार कर बारी का इंतजार करते हैं, तब जाकर उन्हें कुछ पानी नसीब होता है। बच्चों को भी स्कूल जाने से पहले पानी के लिए गधेरों व नहरों की दौड़ लगानी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments