हल्द्वानी। अस्पतालों में इन दिनों बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी दस्त के रोगी ज्यादा पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। मंगलवार को भी महिला और बेस अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ रही। बेस अस्पताल में शून्य से 14 वर्ष के बच्चों में खांसी, कफ, खुजली, डायरिया के मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं महिला अस्पताल में भी बदलते मौसम में छोटे बच्चों में उल्टी, दस्त, खांसी, जुकाम, वायरल और डायरिया की समस्या देखने को मिल रही है। साथ ही पेट दर्द, कम वजन, सूजन और पेट फूलना, भूख न लगना, ठंड लगना आदि के भी मामले आ रहे हैं।
महिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू अग्निहोत्री का कहना है कि दिन भर में ओपीडी में करीब 60 मरीज रोजाना आ रहे हैं। उन्होंने बासी भोजन, जंक फूड (बाजार का खुला खाद्य पदार्थ) नहीं खाने और डायरिया की शिकायत होने पर ओआरएस का घोल पिलाने को कहा है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों को दस्त के समय ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाना चाहिए और ज्यादा दिक्कत होने पर चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
महिला और बेस अस्पताल में बुखार, खांसी और डायरिया के मरीजों की संख्या ज्यादा
RELATED ARTICLES