Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डतीसरे दिन भी धधके पौड़ीबैंड के जंगल

तीसरे दिन भी धधके पौड़ीबैंड के जंगल

बागेश्वर। जिले में जंगलों के जलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ीबैंड के जंगल में लगातार तीसरे दिन आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान हो गया है। एक ही जंगल बार-बार जलने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ रही है। पौड़ीबैंड से सटे जंगलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी आग लगी थी। शनिवार शाम को फिर से जंगल जलने लगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वन विभाग के वनों को बचाने के कई दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। पूर्व में पौड़ीबैंड के पास जंगल में लगी आग को नगर के युवाओं और स्थानीय लोगों ने बुझाया था। बीते दिन लगी आग को फायर सर्विस के जवानों ने काबू किया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आग से जलकर पेड़ कमजोर हो जाते हैं, बारिश के दौरान सड़क किनारे के पेड़ों के टूटकर गिरने का खतरा बढ़ जाता है। इधर, रेंजर श्याम सिंह करायत का कहना है कि कुछ शरारती तत्व आग लगा रहे हैं। विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी है। वनों को जलाने वालों की पहचान होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments