भीमताल (नैनीताल)। लंबे समय से ओखलकांडा के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में सरकार और विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व दायित्वधारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में अभिभावकों ने बीईओ कार्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति और बंद पड़े विद्यालयों को खोलने की मांग की। पनेरू ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते छात्र-छात्राएं और अभिभावक परेशान हैं। इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को हल्द्वानी के निजी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं।
किवराला के जनप्रतिनिधि हरपाल सिंह एड़ी, उमेश भट्ट, कुंवर मटियाली ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सबसे अधिक समस्या है। उन्होंने कहा अगर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो अभिभावक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान जनचेतना समिति अध्यक्ष रमेश पनेरू, पूरन पनेरू, रमेश पनेरू, उमेश भट्ट, जगन्नाथ पनेरू, रमेश पनेरू, कमल शर्मा, ईश्वर दत्त परगांई, जीवन बिष्ट, गोपाल सिंह, दयाल सिंह, प्रताप सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे अभिभावक
RELATED ARTICLES