Tuesday, September 2, 2025
Homeउत्तराखण्डहड्डी रोग विशेषज्ञ मिलने के बाद भी जिला अस्पताल से रैफर किए...

हड्डी रोग विशेषज्ञ मिलने के बाद भी जिला अस्पताल से रैफर किए जा रहे मरीज

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल को दो महीने बाद अस्थि रोग विशेषज्ञ तो मिला लेकिन इसके बाद भी यहां हड्डी रोग से संबंधित मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल रही है। डॉक्टर होने के बाद भी संसाधनों के अभाव में पिछले चार दिन में तीन मरीज हायर सेंटर रेफर करने पड़े। अस्पताल में हड्डी रोग से संबंधित रोजाना करीब 100 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
जिला अस्पताल पर नगर के साथ ही जिले भर के सैकड़ों ग्रामीण मरीज भी निर्भर हैं। पिछले दो माह से यहां अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा था। 31 मई को अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके मेहता ने कार्यभार ग्रहण कर पहले दिन ही 100 मरीजों का इलाज किया। अब डॉक्टर उपलब्ध होने के बाद भी यहां मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसका कारण अस्पताल में ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का न होना है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में अस्थि रोग से संबंधित मरीजों का ऑपरेशन करने के लिए बॉयल मशीन, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन मशीन आदि नहीं हैै, इनके बिना बड़े ऑपरेशन नहीं किए जा सकते। डॉ. पीके मेहता ने बताया कि पिछले चार दिनों में उन्होंने 10 छोटे ऑपरेशन तो कर दिए लेकिन मशीनों की कमी के कारण बड़े ऑपरेशन संभव नहीं हो पा रहे हैं। ओपीडी में रोजाना करीब 100 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सभी मशीनें उपलब्ध होने पर अस्थि रोग से संबंधित अधिकांश मरीजों का इलाज अस्पताल में ही संभव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments