भीमताल (नैनीताल)। भीमताल सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर, अल्ट्रासाउंड मशीन और रेडियोलॉजिस्ट के नहीं होने से मरीजों को हल्द्वानी और नैनीताल के अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। मरीजों को सीएचसी में एक्सरे कराने के बाद प्लास्टर लगाने के लिए हल्द्वानी और नैनीताल जाना पड़ रहा है।
सीएचसी पहुंचने वाले मरीजों ने बताया कि डॉक्टरों की ओर से बाहर की दवाएं लिखी जा रही हैं। कहा कि भीमताल सीएचसी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी चलते हायर सेंटर बनकर रह गया। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से भी सीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति के लिए महानिदेशक को पत्र भेजा गया है। अगर बाहर से दवाएं लिखी जा रही हैं तो इसे दिखवाया जाएगा।
एक्सरे कराने के बाद प्लास्टर लगाने हल्द्वानी दौड़ रहे मरीज
RELATED ARTICLES