हल्द्वानी। नई बस्ती क्षेत्र का नलकूप बीते तीन दिनों से खराब चल रहा है। ऐसे में नई बस्ती, आजाद नगर, इंदिरानगर समेत अन्य क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी रही है। भीषण गर्मी के बीच लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ा। क्षेत्र की 2 हजार से ज्यादा आबादी समस्या का सामना कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार जल संस्थान द्वारा पर्याप्त टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसे में संबंधित इलाकों के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। लोग कई किमी दूर से पानी लाने को मजबूर रहे। जल पानी की समस्या का समाधान न होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावानी दी है।