Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डआवासीय-व्यवसायिक भवनों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी, हरिद्वार नगर निगम बढ़ाने जा...

आवासीय-व्यवसायिक भवनों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी, हरिद्वार नगर निगम बढ़ाने जा रहा है कर

हरिद्वार नगर निगम के आवासीय और व्यवसायिक भवनों पर टैक्स बढ़ोतरी की प्रक्रिया नगर निगम के टैक्स अनुभाग में शुरू हो चुकी है। टैक्स अनुभाग के अधिकारियों का कहना है कि 2021 के नए दिशा निर्देशों के अनुसार वार्षिक मूल्यांकन में सर्किल रेट की भूमिका भी अहम होगी। नगर आायुक्त ने बताया पुराने टैक्स में अधिकतम पांच फीसदी तक आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के टैक्स में वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के टैक्स अनुभाग की तैयार रिपोर्ट को नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगने के कारण 2019 से आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों के टैक्स में वृद्धि नहीं की गयी थी।
अब हरिद्वार नगर निगम के टैक्स अनुभाग ने टैक्स वृद्धि को लेकर कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। नगर निगम क्षेत्र के 28000 आवासीय और छह हजार व्यवसायिक भवनों पर टैक्स वृद्धि की तैयारी है। टैक्स अनुभाग ने इसको लेकर खाका तैयार कर नगर निगम के आधिकारियों के सामने प्रस्तुत कर भी दिया है। जिस पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के अतिरिक्त सभी के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। दयानंद सरस्वती ने बताया कि टैक्स अनुभाग की तैयार रिपोर्ट के आधार पर टैक्स बढ़ोतरी का प्रस्ताव निगम की आगामी बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उसके बाद ही टैक्स में बढ़ोतरी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।
इस प्रकार बढ़ाया जाएगा टैक्स कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के करीब 34 हजार भवनों पर टैक्स बढ़ोतरी के लिए जारी शासनादेश के अनुसार सर्किल रेट का 0.1 से 1 फीसदी तक की अधिकतम बढ़ोतरी की जाने के निर्देश हैं। तय नियमों के अनुसार किसी भी भवन का टैक्स पूर्व निर्धारित टैक्स से अधिकतम पांच फीसदी ही वृद्धि किया जा सकेगा।
निगम की आय में होगी डेढ़ करोड़ की वृद्धि
नगर निगम अभी तक आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों से सलाना करीब साढ़े सात करोड़ की टैक्स वसूली करता है। टैक्स निरीक्षक ने बताया कि टैक्स वृद्धि होने पर पूर्व की टैक्स वसूली से करीब डेढ़ करोड़ अतिरिक्त टैक्स नगर निगम के खाते में आने की संभावना है। जिससे नगर निगम के खाते में सलाना करीब नौ करोड़ का टैक्स आने की उम्मीद है।
नए वार्डों के 14 हजार भवनों का भी हो चुका सर्वे
आठ वार्ड ऐसे हैं जो हाल ही में नगर निगम में जोड़े गए हैं। नगर निगम ने इन क्षेत्रों के आवासीय एवं व्यवसायिक करीब 14 हजार भवनों का सर्वे भी कर लिया है। सर्वे के आधार पर नगर निगम टैक्स अनुभाग इन नए क्षेत्रों पर भविष्य में टैक्स लगाने की प्रक्रिया को शुरू करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments