हल्द्वानी। अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड की हल्द्वानी इकाई ने पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नूपेंद्र रौतेला ने कहा कि अधिवक्ता दिवस मनाया जाना अधिवक्ताओं का सम्मान है। डी. गुणवंत ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ अपनी यादों को साझा किया। पूरन चंद्र भगत ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में नए अधिवक्ताओं को आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान उमेश जोशी, पीयूष तिवारी, आकांक्षा सुयाल, बाल चंद्र सिंह मेहता, ममता बिष्ट, विजय प्रताप, भुवन चंद्र, देवेंद्र कुमार, सोहन सिंह, विजय कुमार, जीएन गुरुरानी, मोहित मैनाली, ललित जोशी आदि थे।
बार एसोसिएशन हल्द्वानी ने भी अधिवक्ता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा, अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चुफाल, सचिव विनीत परिहार, गोविंद सिंह बिष्ट, बसंत जोशी, जगत सिंह, बीसी पनेरू, घनानंद जोशी, रजनी पाल, अतुल पंत, योगेश लोहनी, मनीष गोयल, सुधांशु तिवारी, किशोर जोशी, दृष्टि चौहान, बशीरत जहां आदि थे।
अधिवक्ता दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति को किया याद
RELATED ARTICLES