Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डरोडवेज के पास चालक-परिचालक हैं नहीं, होली पर दिक्कत झेलेंगे प्रवासी

रोडवेज के पास चालक-परिचालक हैं नहीं, होली पर दिक्कत झेलेंगे प्रवासी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में होली मनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों से घर लौटने वालों को इस बार परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां चालकों की कमी से रोडवेज की तीन बसों का संचालन आए दिन ठप रह रहा है। बस न मिलने से यात्री परेशान रहे तो निगम को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। अल्मोड़ा डिपो में चालकों के 87 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 23 पद खाली चल रहे हैं। परिचालकों के स्वीकृत 87 पदों के सापेक्ष 22 पद रिक्त हैं। ऐसे में बसों के संचालन के लिए चालक और परिचालक नहीं हैं जिसकी मार यात्रियों को सहनी पड़ रही है।
बुधवार को अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली और अल्मोडा-टनकपुर रूट पर बसों का संचालन बंद रहा। यात्री बस स्टेशन पर बसों का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। अंत में उन्हें टैक्सियों के सहारे गंतव्य को रवाना होना पड़ा। इस बार होली के दौरान अन्य क्षेत्रों से घर लौटने वाले प्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बसों के संचालन के लिए डिपो के पास 23 चालक कम है जिससे कई रूटों पर सेवा प्रभावित हो रही है। होली पर्व पर यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए गंभीरता से प्रयास हो रहे हैं। – राजेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक, अल्मोड़ा डिपो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments