देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने छह ग्राम स्मैक और 44,300 रुपये नगदी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि रिंग रोड पर किसान भवन के पास चेकिंग के दौरान दलीप त्यागी (25) पुत्र प्रमोद त्यागी निवासी आदर्श कॉलोनी छह नंबर पुलिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से जो रकम मिली, वह उसने नशा सामग्री बेचकर जमा की थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।