Sunday, December 29, 2024
Homeउत्तराखण्डलघु व्यापारियों ने जुलूस निकालकर पीएम को ज्ञापन भेजा

लघु व्यापारियों ने जुलूस निकालकर पीएम को ज्ञापन भेजा

लघु व्यापारियों ने शनिवार को शिव मूर्ति से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम 2014 में उप धाराओं के संशोधन प्रस्तावना को रोके जाने की मांग की है। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को सभी राज्यों के निकायों द्वारा पूर्ण रूप से क्रियान्वित नहीं किया गया है। ऐसे में लघु व्यापारियों के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून में संशोधन किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा यदि सरकार लघु व्यापारियों को ईमानदारी के साथ रोजगार के अवसर देकर संरक्षित करना चाहती है तो जिस प्रकार से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना का लक्ष्य 2024 तक निर्धारित किया गया है उसी तर्ज पर वर्ष 2026 तक भारतवर्ष के करोड़ों मेहनतकश रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को न्यू स्मार्ट सिटी योजना में सम्मलित कर स्वनिधि से शहरी समृद्धि तक वेंडिंग जोन हॉकिंग जोन के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, लाल चंद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, ठाकुर कुंदन सिंह, राजू कश्यप, विजय गुप्ता, चुन्नू चौधरी, विजेंद्र पाल, चंदन सिंह रावत, हरेंद्र पवार, हरपाल सिंह, धर्मपाल कश्यप, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, आलम अंसारी, आशा देवी, मंजू देवी, पुष्पा दास, माया राजपूत, कमल कुमार, सचिन राजपूत, वीरेंद्र, ओम प्रकाश भाटी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments