हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम का तीजोत्सव कालाढूंगी रोड स्थित होटल में संपन्न हुआ। महिलाओं ने सावन के गीत गाए, शानदार नृत्य किया और इस मौके पर हुई प्रतियोगिता में भी भाग लिया। स्मार्ट तीज क्वीन का ख़िताब नीलम शर्मा को मिला। जबकि पारुल वार्ष्णेय एवं करुणा पाल उपविजेता रहीं।
सुजाता माहेश्वरी, रेणुका, कनिका, रेनू बिष्ट, गरिमा, अंजू अग्रवाल, शिवानी पाल, करुणा पाल, वंदना, नीलम शर्मा, अलका माहेश्वरी, मीनल गर्ग, पलक मदान, रेणुका गर्ग, नीतू मित्तल, पारुल गर्ग, आभा गुप्ता, पारुल वार्ष्णेय ने सावन के झूले पड़े, आया सावन झूम के और सावन में अमवा की डाली…गीतों में शानदार नृत्य किया। उन्होंने सावन और हरयाली विषय पर हुई अंताक्षरी और हरियाली तीज फन गेम, हाउजी में भी भाग लिया। प्रतिभागियों को परितोषिक बांटे। इससे पूर्व परिषद की प्रांतीय महिला संयोजिका पाला मेहता, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, सचिव रश्मि और कनिका बमेटा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गरिमा सिंघल, वंदना, आभा गुप्ता समेत काफी महिलाएं मौजूद रहीं।