अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और परिसरों में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने विवि के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधन नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानिक के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने अल्मोड़ा और अन्य महाविद्यालयों में भवनों का जीर्णोद्धार करने, एसएसजे विवि की सड़क के सुधारीकरण और पार्किंग का निर्माण करने, परीक्षाफल में हुई त्रुटियों को जल्द सुधारने की मांग की। छात्रों ने विधि संकाय के भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने और पीजी के प्रवेश में सभी महाविद्यालयों में सीट बढ़ाने को कहा। कुलपति ने सभी समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में एबीवीपी के जिला संयोजक कृष्णा कुमार नेगी, राहुल कुमार, कार्तिक जोशी आदि मौजूद रहे।
एसएसजे के छात्रों ने कहा परीक्षाफल की गलतियों को जल्द सुधारे विश्ववविद्यालय
RELATED ARTICLES