सुरकंडा मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने पुलिस विभाग की ओर से मंदिर के पिछले हिस्से में खाली पड़ी भूमि पर घेरबाड़ किये जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर विभाग द्वारा किये जा रहे घेरबाड़ पर रोक लगाने की मांग की है।
सोमवार को सुरकंडा मंदिर समिति अध्यक्ष जितेंद्र नेगी के नेतृत्व में मंदिर समिति के लोगों के साथ जड़धार गांव के ग्रामीण एसएसपी दफ्तर पहुचे। मंदिर समिति अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर के पिछले हिस्से में कुछ दूरी पर पुलिस विभाग का भवन तथा संचार उपकरण लगे हैं, लेकिन पुलिस विभाग मंदिर के पिछले हिस्से में खाली भूमि पर घेरबाड़ कर उसे अपने अधीन करने में लगा है। कहा सदियों से उक्त भूमि पर सुरकंडा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले मेलों और नवरात्रों पर भंडारे और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। धार्मिक और पर्यटन के दृष्टि से दिन प्रति दिन मंदिर के दर्शनों के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कहा पुलिस विभाग ने उक्त भूमि को अपने अधीन कर लिया तो भविष्य में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने एसएसपी से लोगों की धार्मिक भावना के मध्यनजर उक्त भूमि से पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे घेरबाड़ पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंदिर समिति प्रबंधक उत्तम सिंह जड़धारी, ग्राम प्रधान प्रीति जड़धारी, रामकृष्ण डबराल, जीत सिंह नेगी, गिरवीर चंद रमोला, सुंदर सिंह आदि मौजूद थे।
सुरकंडा मंदिर समिति ने एसएसपी से की घेरबाड़ रोकने की मांग
RELATED ARTICLES