Monday, November 4, 2024
Homeउत्तराखण्डकांस्टेबल को बदमाशों ने पीटा, कुत्ते से भी कटवाया

कांस्टेबल को बदमाशों ने पीटा, कुत्ते से भी कटवाया

हल्द्वानी। सोमवार की रात सिपाही ने कार सवार तीन बदमाशों से नाम पूछा तो उन्होंने सिपाही के साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर बदमाशों ने सिपाही को पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थाना मुखानी के आम्रपाली चौकी क्षेत्र में तैनात सिपाही कुंदन सिंह अपनी बाइक से थाना मुखानी की ओर जा रहा था। रात करीब 8:40 बजे लामाचौड़ में एसबीआई के पास सड़क किनारे एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी थी। उसमें तीन लोग बैठे थे। सिपाही को ये लोग संदिग्ध लगे तो उसने बाइक रोककर तीनों से उनका नाम पूछा। इतना ही सुनते ही तीनों आगबबूला हो गए। सिपाही के अनुसार तीनों नशे में लग रहे थे। तीनों कार से बाहर निकले और बोले की आज ये अकेला है, इसे जान से मार देते हैं। इसके बाद तीनों ने सिपाही को पीटना शुरू कर दिया और वर्दी भी फाड़ दी। यहां तक की अपने पालतू कुत्ते को सिपाही के ऊपर छोड़ दिया।
सिपाही का आरोप है कि कुत्ते ने उसके दोनों पैरों में काट लिया। इसके बाद सिपाही से बाइक की चाबी छीन ली और बाइक भी लेकर भाग गए। कुंदन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंदन की तहरीर पर मुखानी थाने में तीनों आरोपियों अमित सागर (24) निवासी नाथूपुर पाडली लामाचौड़, प्रदीप सागर (23) और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के आदेश जारी किए। इसके बाद मुखानी पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर में भी दबिश दी, हालांकि वे तीनों वहां नहीं मिले। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी कार से भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लामाचौड़ चौराहे पर बैरियर लगाए लेकिन आरोपी कार से बैरियर को टक्कर मारकर कालाढूंगी की ओर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को कालाढूंगी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया। तीसरे आरोपी ने अपना नाम पप्पू कुमार (24) बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments