नो पार्किंग नियम को तोड़ने में दून में लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। पिछले साल के मुकाबले पुलिस क्लैम्प लगाने और टो करने के नियम में छह महीने में ही करीब नौ गुना वाहनों पर कार्रवाई कर चुकी है। पिछले साल 12 महीने में वाहनों को क्रेन से उठाने और क्लैम्प लगने में 1353 वाहनों पर कार्रवाई हुई। इस बार यह संख्या अब तक 12,148 पहुंच चुकी है।
शहर के कई स्थानों पर नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं। इसके अलावा सड़कों के दोनों ओर बनी सफेद लाइन के अंदर वाहन खड़ा करना भी इसी श्रेणी में आता है। इन्हीं सबके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई भी करती है। बुधवार को पुलिस ने इसके आंकड़े जारी किए हैं। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि इस कार्रवाई को जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में क्लैम्प की संख्या बढ़ाई जा रही है।