Friday, December 5, 2025
Homeउत्तराखण्डसरकार ऊर्जा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान कर रही है स्थापित: मेहरा

सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान कर रही है स्थापित: मेहरा

अल्मोड़ा। भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और विद्युत वितरण खंड की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फलसीमा स्थित उदय शंकर राष्ट्रीय संगीत नाट्य अकादमी में विद्युत महोत्सव मनाया गया। जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सरकार की उज्ज्वला योजना, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना आदि योजनाओं के माध्यम से हर घर तक बिजली पहुंचाई गई है। डीएम वंदना सिंह ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की का आधार ऊर्जा होती है। बिजली महोत्सव संपूर्ण भारत में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर के तहत मनाया जा रहा है। देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राष्ट्र है। उन्होंने लोगों से ऊर्जा संरक्षण की अपील की।
यूपीसीएल के ईई कन्हैया मिश्रा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कुल 232 तोकों का विद्युतीकरण किया गया है जिनमें 362 कनेक्शन दिए गए। सौभाग्य योजना से अल्मोड़ा में 10656 कनेक्शन बढ़े हैं। आईपीडीएस योजना के तहत 6.65 करोड़ की लागत से पांडेखोला बिजली घर बनाया गया है। मानस पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी अल्मोड़ा, सेंट एग्नेस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, डीडीओ केएन तिवारी, टीएचडीसी के हरीश चंद्र उपाध्याय आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments