देहरादून। शासन ने बुधवार को दो आईएफएस के तबादले कर दिए। धर्म सिंह मीणा को कंजर्वेटर भागीरथी बनाया गया है। जबकि राजीव धीमान से भागीरथी कंजर्वेटर का चार्ज हटा लिया गया है। धर्म सिंह मीणा अपर सचिव वन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वहीं कुछ और आईएफएस के और तबादले होने की चर्चा विभाग में चल रही है। जिसमें कुछ डीएफओ और कुछ सीसीएफ भी शामिल हैं।