Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डपीसीएस-जे के लिए इंटरव्यू 23 दिसंबर को, 10 नवंबर को जारी हुआ...

पीसीएस-जे के लिए इंटरव्यू 23 दिसंबर को, 10 नवंबर को जारी हुआ था मुख्य परीक्षा का परिणाम

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे इंटरव्यू के लिए 23 दिसंबर की तिथि तय कर दी है। इसके लिए आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा का परिणाम दस नवंबर को जारी किया गया था। इसमें चुने गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू आयोग कार्यालय में 23 दिसंबर को होेगा। आवेदन पत्र उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके भरना होगा। सभी शैक्षिक अर्हता व आरक्षण के प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्ट कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगाकर मूल अभिलेखों के साथ आयोग कार्यालय में पहुंचना होगा। किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से इंटरव्यू की कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क आयोग कार्यालय में नकद जमा कराना होगा। दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाने होंगे। अगर कोई उम्मीदवार सभी शर्तें पूरी नहीं करेगा तो वह इंटरव्यू में शामिल नहीं हो पाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments